देहरादून एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि देहरादून एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले सभी हवाई यात्री अपने फ्लाइट के स्टेटस की जानकारी लेने के बाद ही एयरपोर्ट पहुंचे।देहरादून एयरपोर्ट पर सबसे अधिक फ्लाइट संचालित करने वाली विमानन कंपनी इंडिगो कि उड़ाने पिछले तीन दिन से बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। शुक्रवार को इंडिगो की एक भी फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पर नहीं पहुंची। इसके बाद हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेट करने के एयरपोर्ट के समय को बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार की रात देहरादून एयरपोर्ट करीब रात 12: 00 तक खुला रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो ने एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन का दावा है कि सभी हवाई यात्रियों की मदद की जा रही है।
इंडिगो की उड़ानें प्रभावित होने से लोग परेशान हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
RELATED ARTICLES







