शहर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के शासन काल में लिए गए दृढ़ निर्णयों का जिक्र करते हुए उन्हें वीर और साहसी नेता बताया। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते कुशलता के साथ शासन चलाया। पाकिस्तान के साथ युद्ध व बांग्लादेश का निर्माण उनके साहस, वीरता और संघर्ष को बयां करता है। इसके अलावा उन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पूर्व जिला अध्यक्ष संजय किशोर व पीसीसी सदस्य संजय जैन ने कार्यकर्ताओं से इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की अपील की।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कितेश जायसवाल, अभिनव ठाकुर, जावेद खान, अनस मुनीर, सुरेंद्र शर्मा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, राजीव शर्मा, संयम जैन, संदीप भटनागर, भुवन पथ, सदाकत अली, कौशल किशोर गौतम, आशीष पुंडीर, अनुपम कपिल आदि उपस्थित रहे।
साहस वीरता और संघर्ष के लिए इंदिरा गांधी को किया जाएगा याद
RELATED ARTICLES