गदरपुर। विकास खंड सभागार में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत शुभ-लाभ सीएलएफ की महिलाओं की दो दिवसीय जलवायु अनुकूल कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। शुक्रवार को कार्यक्रम के समापन पर ग्रामोत्थान के सहायक प्रबंधक लाइवलीहुड अंकित बालियान ने प्रगतिशील महिला किसानों को जलवायु परिवर्तन, कृषि पर पढ़ने वाले प्रभाव, जैविक और प्राकृतिक खेती, समेकित कृषि प्रणाली और उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान महिला किसानों को पॉलीहाउस में सब्जियों का उत्पादन, बैक यार्ड पोल्ट्री आदि के विषय में बताया गया। वहां बीडीओ अतिया परवेज, हेम चंद कांडपाल, शैलेंद्र जोशी, अब्दुल कादिर, निक्की आदि मौजूद थीं।