जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न्याय रथ के साथ पहुंचे वालंटियर्स ने लक्सर में शिव चौक पर लोगों को 14 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। प्राधिकरण की ओर से जिले में न्याय रथ के माध्यम से आमजन को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यह न्याय रथ मंगलवार को लक्सर पहुंचा। इसके साथ वाॅलंटियर निशांत भसीन ने शिव चौक पर नुक्कड़ सभा की। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है। इसकी जद में आने वाले सामान्य मुकदमों की सुनवाई कराई जा सकती है। लोक अदालत में मौके पर ही केस का निपटारा किया जाता है। इससे उन्हें तारीख पर बार-बार कोर्ट आने जाने से छुटकारा मिल जाता है। इस दौरान निधि, परमवीर सिंह, राजेश कुमार, सोनू, अदनान, शकील अहमद, मोहम्मद शहबाज, आदाब अली, अकरम, नरेंद्र कुमार, शिवपाल आदि मौजूद रहे।
नुक्कड़ सभा में लोक अदालत की जानकारी दी
RELATED ARTICLES