कोतवाली क्षेत्र में दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक की हायर सेंटर ले जाते हुए मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक युवक घर के दरवाजे पर चिटकनी लगाकर बाइक से तेज रफ्तार में निकला था। कोतवाली पुलिस को बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे धन्वंतरी चौक पर एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। युवक को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल होने के चलते हायर सेंटर भेज दिया। हायर सेंटर ले जाते हुए रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मृतक का नाम वैभव (25) पुत्र गौरव डंक है। वह विकासनगर की गुरुद्वारा गली का निवासी था। बताया कि मृतक अपने दादा दादी के साथ रहता था।