रुद्रपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक स्वाति भदौरिया ने डाग्नोस्टिक सेंटर में अतिरिक्त काउंटर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मरीजों के साथ ही तीमारदारों को किसी तरह की दिक्कत अस्पताल में नहीं होनी चाहिए।सोमवार को मिशन निदेशक एनएचएम ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान निशुल्क डाग्नोस्टिक सेवाओं के साथ ही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। चंदन डाग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण के दौरान सर्वर दुरुस्त रखने के साथ ही अतिरिक्त काउंटर लगाने के निर्देश दिए।वहीं स्वाति भदौरिया ने आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाला प्रोत्साहन भत्ता और लाभार्थियों को मिलने वाले डीबीटी का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर चुटकी देवरिया का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ मनोज कुमार शर्मा, जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक आदि मौजूद थे।
डाग्नोस्टिक सेंटर में अतिरिक्त काउंटर लगाने के निर्देश
RELATED ARTICLES