Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डअभियंताओं को शहर में पार्किंग की समस्या दूर करने के निर्देश

अभियंताओं को शहर में पार्किंग की समस्या दूर करने के निर्देश

शहर के विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा। इसी तर्ज पर एम्प्लॉई ऑफ द ईयर का भी चयन किया जाएगा। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने शनिवार को समीक्षा बैठक कर अभियंताओं को शहर में पार्किंग की समस्या दूर करने निर्देश दिए। उन्होंने नवीन पहल करते हुए प्राधिकरण में एम्प्लॉई ऑफ द मंथ के चयन के निर्देश दिए। प्राधिकरण सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अभियंताओं से शहर में विकराल होती पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए अपने-अपने स्तर से काम करने की अपील की। कहा कि पार्किंग, पार्क, सार्वजनिक शौचालय निर्माण आदि के लिए लोगों से बातचीत कर जगह का चुनाव करें। शहर में कार्यरत आर्किटेक्ट से भी शहर हित में सुझाव मांगे। कहा कि कोई व्यक्ति अगर सार्वजनिक कार्य के लिए अपनी जमीन प्राधिकरण को विक्रय करना चाहता है तो उनसे भी बात करें।

उपाध्यक्ष ने सरकारी विद्यालयों के परिसर में खेलकूद के सामान लगाने के साथ ही रिचार्ज पिट के कार्य जल्द शुरू करने, मानसून सीजन में पौधरोपण के कार्य में तेजी लाने, आईएसबीटी मॉल का कार्य पूर्ण करने एवं आढ़त बाजार परियोजना में मुआवजा आवंटन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि ऋषिकेश व देहरादून के पुराने तहसील परिसर में पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। इसका संशोधित आगणन आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने निर्देश दिए कि पांच करोड़ तक के कार्यों को अनिवार्य रूप से पीएम गतिशील पोर्टल पर रजिस्टर करवाएं। शहर में अवस्थित ग्रुप हाउसिंग के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से संपर्क कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा आईएसबीटी परिसर में पूर्व में संचालित हो रही दुकानों के किराये में बढ़ोत्तरी के भी निर्देश दिए।

ईज एप में बदलाव पर उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने मानचित्र स्वीकृति में इस्तेमाल होने वाली ईज एप में संशोधन करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि संशोधन के कारण कार्मिकों को परेशानी हो रही है। उन्होंने संबंधित कंपनी से पत्राचार कर इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments