Tuesday, November 4, 2025
advertisement
Homeअपराधजमानत पर छूटे अंतरराज्यीय तस्कर सात किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

जमानत पर छूटे अंतरराज्यीय तस्कर सात किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

रुद्रपुर। एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस ने सात किलो अफीम के साथ दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कुछ दिन पहले बरेली जेल से जमानत पर छूटे थे और इसके बाद अफीम तस्करी करने ऊधमसिंह नगर में प्रवेश कर रहे थे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि डीजीपी दीपक सेठ के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चल रहा है। इसी क्रम में टीमें तस्करों की धरपकड़ कर रही है। बताया कि एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट व पुलभट्टा पुलिस ने सोमवार की रात इंस्पेक्टर एमपी सिंह की अगुवाई में यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर दबिश दी। यहां बाइक सवार दो लोगों के रोका। तलाशी में पुलिस ने गेलाडांडा, थाना नवाबगंज, बरेली यूपी निवासी चमन प्रकाश और सल्लननगर, थाना बिनावर, बदायूं यूपी निवासी महावीर के पास से इनके पास करीब सात किग्रा अफीम बरामद की। बताया कि आरोपी लंबे समय से नशे के धंधे में लिप्त हैं और पूर्व में कई बार नशे की बड़ी खेप उत्तराखंड पहुंचाई हैं।

चमन पर हत्या समेत सात मुकदमे हैं दर्ज
आरोपी चमन प्रकाश के ऊपर यूपी के विभिन्न थानों में हत्या, लूट व नशा तस्करी के सात मुकदमे दर्ज हैं। महावीर के खिलाफ यूपी में एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं। दोनों से पुलिस व एसटीएफ पूछताछ कर रही है।

ड्रग्स पैडलरों के नाम आए सामने
गिरोह की आपराधिक जड़ें गहरी हैं। एसटीएफ यह पता लगा रही है कि तस्करों ने अभी तक किन-किन जिलों में नशा पहुंचाया। तस्करों से पूछताछ में कुछ पैडलरों के नाम भी सामने आए हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments