नैनीताल। प्राणी उद्यान में डीएफओ आकाश गंगवार के निर्देशन पर अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें कविता लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल टम्टा ने बताया कि कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें विज्ञान से लेकर वैश्विक कार्रवाई तक विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। वहीं आकाश में एक छेद विषय पर कविता लेखन प्रतियोगिता हुई। चित्रकला प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें वन दरोगा जगदीश सिंह कोरंगा, वन आरक्षी नितिन मुकेश, आनंद सिंह, विक्रम सिंह मेहरा व अनुज कांडपाल आदि रहे।
जू में अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण कार्यक्रम आयोजित
RELATED ARTICLES