विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौसानी का 900 एकड़ में फैला चाय बागान पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है। दो सालों में यहां 10 हजार से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचे हैं। कौसानी से दिखने वाली हिमालय पर्वत श्रृंखला पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। चाय बागान के दीदार किए बिना पर्यटक नहीं जाते हैं। यहां की चाय देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है।
टी- बोर्ड यहां 900 एकड़ में चाय का उत्पादन कर रहा है। चाय के उत्पादन से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। बागान से लाई गई चाय को पैकिंग के बाद दिल्ली, मुंबई आदि शहरों में भेजा जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चाय बागान खुलने से जहां लोगों की बंजर भूमि आबाद हुई। दूसरी ओर कई लोगों को रोजगार मिला है। इससे उनका घर परिवार चलता है।