देहरादून। आईएसबीटी गैंगरेप घटना के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस एक्शन में हैं। देहरादून गैंगरेप घटना की जांच के लिए एसएसपी देहरादून ने SIT टीम गठित कर दी है। देहरादून गैंगरेप केस की जांच के लिए गठित SIT टीम देहरादून से दिल्ली तक चलने वाली बस, बस के बीच में रुकने वाले ढाबों के साथ ही आईएसबीटी तक छानबीन करेगी। साथ ही एसआईटी टीम ने इस मामले में एक सर्विलांस टीम भी लगाई गई हैं। पुलिस साक्ष्यों को पुख्ता करने के बाद पांचों आरोपियों की कस्टडी रिमांड लेगी।
ये एसआईटी टीम करेगी गैंगरेप घटना की जांच
प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, SIT प्रभारी
अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी सदर
रीना राठौर, क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर
निरीक्षक कमल कुमार, प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर
निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी SOG नगर
महिला उप निरीक्षक ज्योति कन्याल, थाना पटेल नगर
महिला उप निरीक्षक विनियता चौहान, थाना कैंट
उप निरीक्षकआशीष कुमार, प्रभारी फील्ड यूनिट
बता दें देहरादून आईएसबीटी गैंगरेप घटना के संबंध में थाना पटेल नगर में मुअसं० – 517/24 धारा 70(2) BNS तथा 5(g)/6 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की संवेदनशीलता व अभियोग की गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी देहरादून ने पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। ये टीम दिल्ली से देहरादून तक के हर पहलुओं की जांच करेगी। SIT में नियुक्त सभी अधिकारियों को सभी पहलुओं पर गहन विवेचना के लिए निर्देशित किया गया है। एसआईटी टीम द्वारा जुटाये गये साक्ष्यों के आधार पर ही कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ ठोस पैरवी की जाएगी। एसएसपी देहरादून एसआईटी द्वारा की जा रही है कार्रवाई की हर दिन समीक्षा करेंगे।
क्या था मामला? 12 अगस्त की देर यानी 13 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे आईएसबीटी में तैनात सुरक्षाकर्मी की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को मौके से रेस्क्यू किया था। कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग कराई, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। जिस पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने कल यानी शनिवार 17 अगस्त को आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया। उत्तराखंड के देहरादून में दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद सभी के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया है।