खटीमा। मानसून में जलभराव की आशंका को देखते हुए सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहरी क्षेत्र में बहने वाली पांच नहरों का निरीक्षण किया। नहरों में सिल्ट के अलावा घास और गंदगी पाई गई। इन नहरों की शीघ्र सफाई की जाएगी। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता यशपाल सिंह, भाजपा जिला मंत्री किशोर जोशी ने टीम के साथ नदन्ना नहर के किनारे वाली सिंचाई नहर, गोसीकुआं से मुंडेली, कंजाबाग, भूड़़ मलोलिया आदि स्थानों पर बहने वाली नहरों का स्थलीय निरीक्षण किया। सहायक अभियंता यशपाल सिंह ने कहा कि मंगलवार से सभी नहरों की बारी-बारी से सफाई की जाएगी। मानसून से पहले सभी नहरों की सफाई कर दी जाएगी, ताकि बरसात में जलभराव की समस्या न रहे। वहां प्रकाश शर्मा, हरेंद्र राणा, मनोज खड़ायत आदि मौजूद थे।
मानसून से पहले की जाएगी सिंचाई नहरों की सफाई पांच सिंचाई नहरों का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES