Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डआईएसबीटी : बस पार्किंग में नो एंट्री के बावजूद पार्क हो रहीं...

आईएसबीटी : बस पार्किंग में नो एंट्री के बावजूद पार्क हो रहीं बाइक-कार

नियम है कि आईएसबीटी की बस पार्किंग में कोई भी दोपहिया या चारपहिया वाहन पार्क न किया जाए। इसके लिए वहां पर सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की गई है। बावजूद इसके अनजान लोगों के वाहन यहां पार्क कराए जा रहा हैं, जबकि वहां पर लंबे रूट की गाड़ियां पार्क की जाती हैं। राजधानी के महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे को सुव्यवस्थित तरीके से बनाया जा रहा है। दोपहिया और चारपहिया वाहन पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है और रोडवेज बस के लिए अलग पार्किंग है। इसमें किसी भी तरह के अन्य वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है।

सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से इसके अंदर गाड़ियां भेजी जा रही हैं। इसके चलते न सिर्फ एमडीडीए के राजस्व को चूना लग रहा है, बल्कि पार्किंग में खड़ी होने वाली बसों के चालकों को भी परेशानी है। अक्सर वाहन चालक इधर-उधर वाहन को पार्क कर चले जाते हैं, जिससे वहां चालकों को बस बाहर बाहर निकालने या फिर मोड़ने में समस्या आती है। बस अड्डे के अंदर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है। विशेष परिस्थिति में कोई वाहन जाने की अनुमति दी जाती है, अगर सुरक्षाकर्मी किसी प्रकार की लापरवाही कर रहे हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। – एचसी राणा, अधीक्षण अभियंता

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments