Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरमंदिर ट्रस्ट की ओर से चंदा लिए जाने का उठाया मामला दिल्ली...

मंदिर ट्रस्ट की ओर से चंदा लिए जाने का उठाया मामला दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद गणेश गोदियाल ने सरकार पर साधा निशाना

देहरादून। दिल्ली में केदारनाथ मंदिर मुद्दे पर उपजा विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है। बीते दिनों कांग्रेस ने हरकी पैड़ी से केदारनाथ धाम तक केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा पद रक्षा यात्रा शुरू कर दी है। जो 5 अगस्त तक केदारनाथ धाम पहुंचेगी.वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एकजुट नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में बनाये जा रहे केदारनाथ धाम ट्रस्ट की ओर से चंदा लिए जाने का मामला उठाया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि वह महत्वपूर्ण न्यायिक कार्यों की वजह से फिलहाल बाहर हैं। जिस कारण केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा पद रक्षा यात्रा में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

लेकिन वह बहुत जल्द इस यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किये। लेकिन उनके केदारनाथ जाने से पहले मैंने यह कहा था कि मुख्यमंत्री केदारनाथ पहुंचकर कुछ लोगों को तैयार करेंगे और उन्हें बताएंगे कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाए जाने के पीछे उनका क्या मकसद था. गणेश गोदियाल ने कहा जैसे ही कांग्रेस पार्टी की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा शुरू हुई, उसी दिन मुख्यमंत्री धामी भी केदारनाथ पहुंचे। लेकिन उनकी तरफ से कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे प्रश्नों का अब तक जवाब नहीं मिल पाया है। आज भी दिल्ली में बनाये जा रहे केदारनाथ मंदिर स्वरूप का ट्रस्ट केदारनाथ धाम के नाम से चंदा वसूल कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री आखिर इन सभी स्थितियों को स्पष्ट क्यों नहीं कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री की चुप्पी प्रदेश को भारी पड़ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments