राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 15 अक्तूबर को होगा। समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत मेधावियों को 48 स्वर्ण और एक कुलाधिपति पदक प्रदान करेंगे।परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि परास्नातक स्तर पर 30 स्वर्ण पदक वितरित किए जाएंगे। इनमें से 21 छात्राओं को और नौ छात्रों को स्वर्ण पदक मिलेंगे। स्नातक स्तर पर 16 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें 14 छात्राओं को और दो छात्रों को स्वर्ण पदक मिलेंगे। डिप्लोमा कोर्स श्रेणी में दो मेधावियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इस बार छात्राओं का प्रदर्शन अत्यंत उत्कृष्ट रहा है। कुलाधिपति पदक, स्नातक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को प्रदान जाएगा। यह भी एक छात्रा को मिलेगा।
प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2021-22, 2022-23, 2023-24 व 2024-25 में प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले चार साल तक प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रहे गए विद्यार्थियों की बाह्य प्रयोगात्मक परीक्षा कराए जाने पर विचार किया गया है। ऐसे विद्यार्थियों की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए प्रति विषय और प्रति वर्ष शुल्क 1500 रुपये के साथ फॉर्म भरवाकर विवि की मुख्य परीक्षा के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। निर्धारित तिथि तक परीक्षा संपन्न न होने की दशा में परीक्षा में लगाए गए परीक्षकों को एक वर्ष के लिए सभी परीक्षा कार्य से डिबार कर दिया जाएगा।
बीएएलएलबी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल जल्द होगा घोषित
बैठक में बीएएलएलबी द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल जल्द घोषित करने का निर्णय लिया गया है। सत्र-2024-25 में बीएएलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के प्रश्न पत्र के समाजशास्त्र के कैच नंबर 2090 और बीएएलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के प्रश्न पत्र अर्थशास्त्र कैच नंबर-2091 की उत्तर कुंजियों के लिए गठित समिति की रिपोर्ट से परीक्षा समिति अवगत हुई। प्रो. हरीश कुमार शर्मा के अनुरोध के अनुसार प्रश्न पत्रों के लिए संबंधित विद्यार्थी उसी सेमेस्टर के औसत कराकर तीन सदस्य समिति प्रो. हरीश कुमार शर्मा, प्रो. आरएन चक्रवर्ती, डॉ. रनवीर सिंह द्वारा परीक्षण कराकर समिति की संस्तुति के आधार पर परीक्षाफल घोषित करने का निर्णय लिया गया।