Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड से होगी शुरुआत जानें क्या है प्लान पीएम मोदी के नाम...

उत्तराखंड से होगी शुरुआत जानें क्या है प्लान पीएम मोदी के नाम से बाजार में उतरेगा धाकड़ परफ्यूम

विकासनगर। देश-विदेश में कई जानी-मानी हस्तियों के नाम पर बाजारों में परफ्यूम बिक रहा है। इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भी परफ्यूम बाजारों में बिकता नजर आएगा। इसकी शुरुआत उत्तराखंड से होने जा रही है। यहां उगने वाले तिमूर के बीज से बनने वाले परफ्यूम को बाजार में पीएम मोदी के नाम से उतारा जाएगा। कैबिनेट सतपाल महाराज ने ये बात कही।

उत्तराखंड में पाई जाती हैं विभिन्न जड़ी-बूटियां। उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है। यहां पर अनेक औषधीय गुणों वाले पेड़-पौधे और जड़ी-बूटियों बड़े स्तर पर पाई जाती हैं. इन औषधियों से अनेक प्रकार के सौंदर्य प्रोटेक्ट बनाए जाते हैं। साथ ही कई प्रकार के फल-फूल से स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होता है।

बाजार में आएगा तीमूर का परफ्यूम। देहरादून का सेलाकुई में सगंध पौधा केंद्र बड़ी भूमिका निभा रहा है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्र का निरीक्षण किया और एक सेमिनार में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में पाए जाने वाले बुरांश और पिपरमेंट आदि का जिक्र करते हुए तिमूर के परफ्यूम का भी जिक्र किया।

किसानों की आर्थिकी में होगा सुधार। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सगंध पौधा केंद्र के वैज्ञानिकों के प्रयास से किसानों को एक नई पहचान मिली है। किसानों को आर्थिकी सुधारने का मौका भी मिला है। इन पौधों से बने सुगंधित तेल और परफ्यूम आज एक नया मुकाम बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के तिमूर के बीज से पौधे से बने मोदी के नाम के परफ्यूम की पहचान होगी और वो देश-विदेश में प्रसिद्ध होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments