अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम जल्द ही आधुनिक लाइट से जगमगाएगा। मास्टर प्लान के तहत चल रहा लाइटिंग का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जुलाई से मंदिर रात के वक्त अलग रंग रूप में नजर आएगा।125 मंदिरों के समूह जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इसके विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार कर इसे धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है। पहले चरण में यहां करीब 10 करोड़ की लागत से लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था लोनिवि पीआईयू के एई हेमंत पाठक का कहना है कि जून माह में लाइटिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तेज गति से कार्य को पूरा किया जा रहा है। इसके बाद मास्टर प्लान के तहत अन्य कार्यों को किया जाएगा।
बड़ी संख्या में आ रहे हैं पर्यटक
जागेश्वर धाम में इन दिनों पर्यटकों की काफी भीड़ लगी है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के बाद इन दिन प्रत्येक दिन पांच से छह हजार पर्यटक आ रहे हैं। शनिवार और रविवार को 10 से 12 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं। लाइटिंग का कार्य पूरा होने के बाद यहां और पर्यटकों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।