जयपुर निवासी युवती के साथ दून में एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवक और युवती दोनों ऑनलाइन एक शादी की वेबसाइट पर मिले थे। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता जयपुर में एक कंपनी में नौकरी करती है। पीड़िता को शादी की एक वेबसाइट पर दीपांकर की पहचान मिली थी। पीड़िता ने आरोपी से बात की तो उसने एक कंपनी में इंजीनियर और 50 लाख का पैकेज बताया। फरवरी 2022 से ही आरोपी ने पीड़िता से बात करनी शुरू कर दी। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और लगातार विश्वास में लिया। आरोपी ने नवंबर 2024 को पीड़िता को अपने माता-पिता से मिलवाने का झांसा देकर दून बुलाया और होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद दोबारा मसूरी के एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन इसके बाद से ही आरोपी ने पीड़िता के साथ संपर्क कम कर दिए। पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी लगातार धमकी देने लगा। आरोप है कि इस मामले में उन्होंने थाने से लेकर पुलिस महानिदेशक तक शिकायत की। लेकिन पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दिपांकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर जयपुर की युवती से दुष्कर्म
RELATED ARTICLES