Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डबोरिंग मशीन पलटने से सेलाकुई में लगा जाम

बोरिंग मशीन पलटने से सेलाकुई में लगा जाम

शनिवार शाम करीब छह बजे सेलाकुई में शिव मंदिर के पास गुजर रही एक हैंडपंप बोरिंग मशीन का टायर फट गया। मशीन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। कई वाहन चालकों ने पलटी हुई बोरिंग मशीन के इधर-उधर वाहन निकालने शुरू किए। इससे वाहन सड़क पर फंस गए। इससे वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। शिव मंदिर से ट्रक यूनियन और दूसरी ओर शिव मंदिर से गुरुद्वारा तक जाम लगा रहा। सूचना पर सेलाकुई थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने क्रेन मंगवाई और बोरिंग मशीन को सड़क से हटवाया।

दून पावंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलाकुई में टायर फटने से हैंडपंप बोरिंग मशीन पलट गई। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। गनीमत यह रही कोई वाहन चपेट में नहीं आया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन से मशीन को सड़क से हटवाया। करीब एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। करीब एक घंटे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का संचालन सुचारू हुआ। थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि बोरिंग मशीन का क्रेन से हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments