गदरपुर। सुंदरपुर निवासी 25 वर्षीय जयदेव साना ने 26 मई को रामबाग मंदिर से केदारनाथ धाम की दंडवत यात्रा की शुरूआत की। यात्रा में उसकी 60 वर्षीय मां आशा भी साथ चल रही हैं। जयदेव साना ने बताया कि गो माता को राष्ट्र माता का दर्जा और उनकी बेहतर देखरेख की कामना के साथ उन्होंने केदारनाथ धाम की दंडवत यात्रा शुरू की है। कहा बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से उनकी यात्रा करीब पांच माह में पूरी होने की संभावना है। गदरपुर पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर ने सभासदों और व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने पदाधिकारियों के साथ मां-बेटे का स्वागत किया। वहां महामंत्री संदीप चावला, राहुल अनेजा, संजीव अरोरा, राकेश गुंबर, मनोज पांडेय, आकाश कोचर आदि थे।
मां के साथ दंडवत यात्रा पर निकले सुंदरपुर के जयदेव साना
RELATED ARTICLES