Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधसरकारी भूमि पर चलाई जेसीबी लक्सर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

सरकारी भूमि पर चलाई जेसीबी लक्सर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

लक्सर। अवैध खनन का काला कारोबार चरम पर है. इससे पूर्व भी गंगा क्षेत्र से अलग-अलग 6082 और 26,640 घन मीटर आईबीएम निकालने के मामले सामने आए थे। जिससे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन आज तक मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई। शाम ढलते ही यहां जेसीबी गरजने लगती है। इसके बाद सुबह होने तक अवैध खनन को ठिकाने लगा दिया जाता है। क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बालावाली से लेकर भोगपुर तक गंगा और बाणगंगा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। इसी क्रम में खनन माफियाओं ने भिक्कमपुर जीतपुर क्षेत्र में ग्राम समाज की सरकारी भूमि को जेसीबी से खोदकर 3600 घन मीटर आईबीएम निकाला है। सूचना मिलने के बाद राजस्व उप निरीक्षक दाउद अली ने अज्ञात के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अवैध खनन के चंद वाहनों को पकड़कर अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर लिया जाता है, लेकिन इसका कोई असर खनन करने वालों पर नजर नहीं आता। उनके द्वारा जुर्माना भरने के बाद फिर से दोबारा अवैध खनन का खेल शुरू कर दिया जाता है। अवैध खनन के इस खेल को लेकर पुलिस व प्रशासन पर मिलीभगत के भी आरोप लग रहे है। कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव राठौर ने कहा कि भोगपुर से लेकर बालावाली तक गंगा और बाणगंगा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। भिक्कमपुर जीतपुर क्षेत्र में ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments