विस्थापित क्षेत्र अठूरवाला वार्ड संख्या नौ में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पाकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। अमनदीप कुमार ने बताया कि वह हरिद्वार स्थित एक संस्था में काम करते हैं। बुधवार को वह परिजनों के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी में पंजाब गए हुए थे। बृहस्पतिवार सुबह उन्हें फोन द्वारा पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई है। चोरों ने आलमारी का लॉक तोड़कर 44 हजार रुपये, दो चांदी की चेन, एक सोने की अगूंठी, दो पायल चोरी किए हैं। कहा कि सूचना मिलते ही वो पंजाब से वापस लौटे। घर में रखा सामान बिखरा पड़ा था। कहा कि पुलिस को सूचना दी है लेकिन अभी तहरीर नहीं दी है। सभासद प्रदीप नेगी जेठली ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल ने कहा कि पुलिस मौके पर गई थी। सीसीटीवी खंगालकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी
RELATED ARTICLES







