कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर असनाड़ी में मलबा आ जाने से नौ घंटे तक यातायात बंद रहा। रातभर वाहन फंसे रहे। सुबह प्रतिदिन आवाजाही करने वाले सरकारी कर्मचारी, शिक्षक और क्षेत्रवासी मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। मंगलवार की सुबह आठ बजे मलबा हटाकर यातायात बहाल किया गया। बीती रात लगभग ग्यारह बजे तेज बारिश के कारण कालसी-चकराता मोटरमार्ग पर असनाड़ी में भारी मलबा आ गया। इस कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। रात के समय किसानों की फल-सब्जी आदि उपज लेकर चलने वाले वाहन रास्ते में ही फंस गए। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। लोनिवि अस्थाई खंड साहिया की अधिशासी अभियंता रचना थपलियाल ने बताया कि असनाड़ी में बारिश से पहाड़ से मिट्टी आ रही है। इससे वहां दलदल की स्थिति उत्पन्न हो रही है। सुबह जेसीबी मशीन से मलबे को साफ कराकर यातायात बहाल कराया गया।
कालसी-चकराता मोटरमार्ग असनाड़ी में नौ घंटे बंद रहा
RELATED ARTICLES