रुद्रपुर। 19वें एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तराखंड राज्य के जु-जित्सू खिलाड़ी कमल सिंह को मुंबई में प्रसिद्ध कोच ब्राजील के प्रो. ओलावो अब्रेउ और भारत के प्रो. अमरजीत सिंह लोहान ने ब्लू बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया। वे वर्तमान में जिला खेल विभाग में कॉन्ट्रैक्ट जु-जित्सू कोच हैं। कमल के कोच ऋषि पाल भारती ने बताया कि कमल सिंह ने जीवन की आर्थिक परेशानियों से जूझते हुए अपनी खेल यात्रा को एक साधारण गांव से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है। जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेशी विनय जोशी, महासचिव सिहान अमित अरोरा, कोषाध्यक्ष सेंसई एमआर शाहिद, वाइस प्रेसिडेंट विजेंद्र खरसोदिया, उत्तराखंड की अध्यक्ष रसिका सिद्दीकी, ललित कर्नाटक, सतीश जोशी, डीएसओ जानकी कार्की, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ आदि ने बधाई दी है।
कमल सिंह को जु-जित्सू में मिली आईबीजेजेएफ की ब्लू बेल्ट
RELATED ARTICLES