Tuesday, December 23, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर को जाम से मिलेगी मुक्ति 1500 करोड़ से अधिक का आएगा...

कानपुर को जाम से मिलेगी मुक्ति 1500 करोड़ से अधिक का आएगा खर्च चार रेलवे उपरिगामी पुलों के निर्माण को मंजूरी

कानपुर महानगर में प्रस्तावित चार रेलवे उपरिगामी पुलों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। महानगर सांसद व दो विधायकों की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर अमल करते हुए इन परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है। शासन की मंशा के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सेतु निगम ने इन सभी पुलों पर रेलवे की ओर से बनाए जाने वाले हिस्से की डिजाइन और लागत की रिपोर्ट रेलवे से देने को कहा गया है, जिससे निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। इन पुलों के बन जाने से शहर में जाम की समस्या का काफी हद तक निदान हो सकता है। इन चार परियोजनाओं में टाटमिल चाैराहे से घंटाघर रोड पर दो लेन का पुल, पनकी धाम रेलवे स्टेशन के निकट निर्मित पुल के समानांतर दो लेन का पुल, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा जुही खलवा से अफीमकोठी तक दो लेन का पुल और मरियमपुर चाैराहे से फजलगंज, चावला मार्केट होते हुए सचान चाैराहे तक रेलवे उपरिगामी पुल शामिल है।

किस जनप्रतिनिधि ने काैन सा प्रस्ताव शासन को भेजा
सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक की ओर से रेलवे को भेजे इन परियोजनाओं संबंधी विवरण में टाटमिल से घंटाघर तक पुल की लंबाई 820 मीटर, लागत 19380 लाख रखा गया है। इसी तरह पनकी धाम पुल की कुल लंबाई 678.78 मीटर, लागत 16445.27 लाख, जुही खलवा पुल की लंबाई 765 मीटर, लागत 22595 लाख और मरियमपुर-सचान चाैराहा पुल की लंबाई 4200 मीटर, लागत 94550 लाख प्रस्तावित है। सेतु निगम की ओर से रेलवे को भेजे गए पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किस जनप्रतिनिधि ने काैन सा प्रस्ताव शासन को भेजा है।इन परियोजनाओं से जुड़े सभी प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। वहां से निर्देश मिला है कि रेलवे की ओर से उसके हिस्से में पड़ने वाले पुल की लागत और डिजाइन भेजी जाए। इसी कड़ी में रेलवे का एक पत्र भेजा गया है। रेलवे की रिपोर्ट जाने के बाद इन पुलों के निर्माण की शासन से स्वीकृति मिल जाएगी। -विजय कुमार सेन मुख्य परियोजना प्रबंधक सेतु निगम

इन जनप्रतिनिधियों ने भेजे प्रस्ताव
शहर मे प्रस्तावित चार रेलवे उपरिगामी पुलों के लिए भेजे गए प्रस्ताव में तीन जनप्रतिनिधियों के नाम बताए गए हैं। जिसमें टाटमिल से घंटाघर और मरियमपुर से सचान चाैराहे तक बनने वाले पुल के प्रस्ताव पर सांसद रमेश अवस्थी का नाम लिखा गया है। इसी तरह पनकी धाम पुल का प्रस्ताव विधायक सुरेंद्र मैथानी और जूही खलवा पुल का प्रस्ताव पर विधायक महेश त्रिवेदी का नाम अंकित है। कुछ समय पहले परियोजनाओं के प्रस्ताव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी सामने आईं थीं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments