बागेश्वर। कपकोट के नगरीय क्षेत्र में पार्किंग की कमी अब तक बनी हुई है। नगर पंचायत में तीन पार्किंग का निर्माण कार्य होना है। दो पार्किंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है जबकि एक पार्किंग का काम जमीन कम होने से अधर में लटक गया है।नगर पंचायत मे शामिल होने के बाद कपकोट और भराड़ी में आबादी तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीण इलाके से लोग नगरीय क्षेत्र में आकर बसने लगे हैं, जिसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है। नगर की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है और पार्किंग नहीं होने से अक्सर बाजार में जाम के हालात बन जाते हैं। लोगों की परेशानी को कम करने के लिए नगर में तीन पार्किंग प्रस्तावित किए गए थे।
तल्ली भराड़ी में करीब 55 लाख रुपये, ऐठाण में 24 लाख रुपये और शामा-सौंग तिराहे के समीप करीब 46 लाख रुपये से पार्किंग का काम शुरू किया गया गया था। भराड़ी और ऐठाण में बन रही पार्किंग में टाइलीकरण और अंतिम चरण के अन्य काम चल रहे हैं, लेकिन शामा-सौंग तिराहे पर बन रही पार्किंग का काम अटक गया है। लोनिवि के एई अंकुर सिंह ने बताया कि शामा-सौंग तिराहे वाली पार्किंग में जमीन कम होने से पार्किंग नहीं बन सकती थी। अब अन्यत्र भूमि तलाशी जा रही है। ऐठाण और भराड़ी वाली पार्किंग का निर्माण कार्य मानसून से पहले पूरा कर दिया जाएगा।