देहरादून, 3 अप्रैल: देहरादून के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्राह्मणवाला, कारगी और बंजारावाला इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने कूड़े के पहाड़ से क्षेत्र के लोग बेहद परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने बार-बार पूर्व मेयर, विधायक और सांसद से इस समस्या का समाधान करवाने की गुहार लगाई, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला, तो उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना को मौके पर बुलाया।
स्थानीय नागरिकों ने दिखाया बदहाल क्षेत्र
श्री धस्माना बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे, जहां पार्षद मुकीम अहमद (ब्राह्मणवाला), विवेक घिल्डियाल (बंजारावाला), बी.एस. रावत, मुकुल पंत, आशीष राठौर, अनीस अंसारी, दीपक कंडारी, अमित चांद और फैजान अहमद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद थे। उन्होंने श्री धस्माना को पूरे प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करवाया और समस्या से अवगत कराया।
स्थानीय निवासी विवेक घिल्डियाल ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से यह कूड़े का पहाड़ 1.5 किलोमीटर के दायरे में फैली घनी आबादी के लिए गंभीर समस्या बना हुआ है। कारगी, बंजारावाला, ब्राह्मणवाला और आज़ाद नगर के निवासियों को बदबू, गंदगी और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
बी.एस. रावत ने कहा कि गर्मियों और बरसात के मौसम में यह इलाका मलेरिया, डेंगू और अन्य संक्रमणकारी बीमारियों का केंद्र बन जाता है, जिससे हजारों लोग प्रभावित होते हैं। इसके बावजूद नगर निगम और सरकार इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।
ब्राह्मणवाला के पार्षद मुकीम अहमद ने बताया कि कूड़ा उठाने और डालने वाली गाड़ियों के सड़क किनारे खड़े होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
धस्माना ने की मेयर से वार्ता, कल होगी बैठक
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्री धस्माना ने तुरंत नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल से फोन पर बात की और तत्काल समाधान की मांग की। मेयर ने उन्हें कल नगर निगम में बैठक के लिए आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे मामला
श्री धस्माना ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे। उन्होंने कहा,
“अगर नगर निगम इस समस्या का हल नहीं निकालता, तो मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा। और यदि फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ, तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।”
यह मामला देहरादून की स्मार्ट सिटी परियोजना पर भी सवाल खड़ा करता है कि क्या धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र स्मार्ट सिटी योजना का हिस्सा नहीं है? जब पूरा शहर स्वच्छता और आधुनिक विकास की ओर बढ़ रहा है, तो इस क्षेत्र को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है?