खटीमा। प्राथमिक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी को ज्ञापन सौंपकर बाढ़ नियंत्रण कार्यों में उनकी ड्यूटी न लगाए जाने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि उन्हें बाढ़ नियंत्रण जैसे प्रशासनिक कार्यों में संलग्न किया जाना न केवल अनुचित है, बल्कि इससे शिक्षा व्यवस्था भी गंभीर रूप से प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पहले ही शिक्षकों की संख्या कम है। ऐसे में उन्हें गैर-शैक्षणिक कार्यों में लगाने से शिक्षण कार्य बाधित होता है और विद्यार्थियों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ता है। वहां पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कमान सामंत, ब्लॉक मंत्री छविराज कफलिया, अरविंद गोस्वामी, गौरी शंकर जोशी, लक्ष्मण नेगी, महेश रौतेला, याकूब अली आदि थे।
बाढ़ नियंत्रण ड्यूटी से बेसिक शिक्षकों को रखें मुक्त
RELATED ARTICLES