पंंतनगर। शांतिपुरी क्षेत्र में बुधवार को खतड़वा त्योहार परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने सुबह से ही गांवों के बाहर खतड़वा देवता के अस्थायी मंदिर बनाए और पशुओं के नाम पत्थरों पर लिखकर सजावट की। शाम को ग्रामीणों ने पूजा सामग्री के साथ मंदिर पहुंचकर पारंपरिक नारों के बीच पूजा की और घास के टीले की परिक्रमा कर उसमें अग्नि प्रज्ज्वलित की। इसके बाद प्रसाद बांटा और घर लौटकर मशाल से पशुओं के चरण स्पर्श कर त्योहार संपन्न किया गया।
श्रद्धा और उल्लास से मनाया खतड़वा त्योहार
RELATED ARTICLES