सहसपुर थाना क्षेत्र से अपह्रत किशोरी आरोपी युवक के साथ हरियाणा में मिली। पुलिस ने किशोरी को परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी दूसरे समुदाय का है। पुलिस ने बुधवार को उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी। उसने बताया था कि 18 नवंबर को उनकी 15 वर्षीय बेटी दोपहर एक बजे घर से कॉपी लेने के लिए स्कूटर से निकली थी।
शाम करीब 4.40 पर उसका मैसेज आया कि उसने स्कूटर धर्मावाला चौक पर छोड़ दिया है। स्कूटर ले जाओ मैं जा रही हूं। इसके बाद किशोरी के पिता ने एक युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने का शक जताया था।थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। किशोरी की तलाश के लिए टीम गठित की गई। मंगलवार को पुलिस टीम को नाबालिग और आरोपी हरियाणा के खिजराबाद स्थित बस स्टैंड पर मिले। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।