पंतनगर। लगभग 10 दिन पूर्व सिडकुल क्षेत्र से नेपाली मूल के एक बुजुर्ग संदिग्ध हालात में गायब हो गए थे। मामले में जांच के बाद पंतनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।नेपाल के कंचनपुर जिले के दोहारार चांदनी निवासी संजय उपाध्याय ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि उसकी सास और 70 वर्षीय ससुर राम बहादुर काम की तलाश में भारत आए थे। बीती 19 फरवरी को वह हल्द्वानी से किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ रुद्रपुर आए और सिडकुल चौक के आस-पास मैदान में रातभर रुके थे। अगले दिन सुबह ससुर वहां नहीं मिले। उन्होंने ससुर को काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। संजय के रिश्तेदार रुद्रपुर निवासी कन्हैया ने बताया कि यह लोग काम की तलाश में गढ़वाल जाने के लिए निकले थे। उनके साथ रुद्रपुर से हल्द्वानी के बीच जहरखुरानों ने यह वारदात की थी। सास को जब होश आया तो वह जिला अस्पताल में भर्ती थीं लेकिन ससुर का अबी पता नहीं चला है। वे लोग उनके पास मौजूद लगभग 10 हजार रुपये और कुछ जेवर भी गायब हैं।
अपहरण का केस दर्ज संदिग्ध हालात में बुजुर्ग लापता
RELATED ARTICLES