Tuesday, November 18, 2025
advertisement
Homeअपराधफिल्मी अंदाज में हुआ अपहरण चार आरोपी गिरफ्तार फोन पर बात करते...

फिल्मी अंदाज में हुआ अपहरण चार आरोपी गिरफ्तार फोन पर बात करते हुए कॉफी शॉप के बाहर निकला युवक

बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के पास शनिवार शाम फिल्मी अंदाज में युवक को अगवा कर कार से ले जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 6:33 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कुछ कार सवार युवकों ने शिवालिक नगर निवासी राजन (25) को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास से जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया है और फरार हो गए हैं।सूचना मिलते ही पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया और जगह-जगह नाकेबंदी की गई। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिसने तुरंत खोजबीन शुरू की। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य तकनीकी माध्यमों से आरोपियों की तलाश की। सामने आया कि घटना में पंजाब नंबर की कार का इस्तेमाल किया गया है।

राजन के साथ मारपीट
पता चला कि इस घटना में कुल छह युवक शामिल थे।अपहृत युवक राजन के दोस्त फतेह सिंह से पूछताछ में भी अहम जानकारी मिली। फतेह सिंह ने बताया कि वे दोनों एक कैफे में कॉफी पी रहे थे। राजन जैसे ही फोन पर बात करते हुए कॉफी शॉप के बाहर निकला एक कार आई और उसमें सवार लोगों ने राजन के साथ मारपीट की और उसे घसीटते हुए कार में बैठाकर ले गए। एसपी सिटी ने बताया कि महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को मंगलौर हाइवे से चार आरोपियों मंगलौर निवासी अर्पित शर्मा और सिडकुल निवासी नितिन, जोगेंद्र उर्फ जुग्गन, तथा हर्ष उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया गया। अपहृत युवक राजन को सकुशल छुड़ा लिया गया है और घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। इस घटना में शामिल अन्य दो युवक मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments