Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधसरगना दिल्ली से अरेस्ट ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर धोखाधड़ी का...

सरगना दिल्ली से अरेस्ट ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर धोखाधड़ी का ‘खेल’, व्हाट्सएप ग्रुप बना जरिया

देहरादून। एसटीएफ की टीम ने साइबर धोखाधड़ी के सरगना आरोपी को तुगलकाबाद, साऊथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया व्हाटसप के माध्यम से लिंक भेजकर ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच देकर पीड़ितों से अलग-अलग खातों में धनराशि जमा करवाते थे। गिरफ्तार आरोपी के यूको बैंक के खाते में पिछले 7 महीने में करीब 2.34 करोड़ की धनराशि का लेनदेन हुआ है। अलग-अलग बैंक खातों में कुल संदिग्ध धोखाधड़ी राशि लगभग 5 करोड़ है। नैनीताल निवासी पीड़ित ने अगस्त 2024 में साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा जुलाई 2024 में उनको एक अज्ञात वाट्सअप ग्रुप BARCLAYS SIL (Securities India Limited) से जुड़ने के लिए कहा गया। चैंटिग करने के बाद पीड़ित को ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए ग्रुप में गाईडेन्स की बात कही गई। ग्रुप में पहले जुड़े लोगों ने अपने प्रॉफिट की धनराशि के स्क्रीनशॉट शेयर किये। जिसमें ऑनलाइन स्टाक मार्केट शेयर खरीदे और बेचे जाने की बात कही गई। पीड़ित ने ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिये आरोपियों के व्हाटसप के माध्यम से उपलब्ध कराये गये अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 64.59 लाख रुपये जमा कराये।

साइबर अपराधियों ने पीड़ित को ऑनलाइन शेयर मार्केटिंग में अधिक मुनाफे का लालच दिया। साथ ही इसमें निवेश करने पर पीड़ित को शॉर्ट टर्म में अधिक मुनाफे का भरोसा देकर ठगी की। जांच के दौरान साइबर थाना पुलिस टीम ने बैंक खातो और मोबाइल नम्बरों का सत्यापन कार्यवाही की। जिसके बाद पुलिस टीम ने डिजिटल साक्ष्य इकट्ठा कर घटना के मास्टर मांइड और मुख्य आरोपी बलबीर सिंह नेगी निवासी नई दिल्ली चिन्ह्ति करते हुये आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिशें दी गई। जिसके बाद आरोपी को साऊथ वेस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने साइबर अपराध के लिए जिन बैंक खातों का प्रयोग किया गया है उसमें करोड़ों रूपयों का लेनदेन होना पाया गया है। जांच में पता चला है कि आरोपी के बैंक खाते के खिलाफ देश के कई राज्यों में कुल 14 साईबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments