बृहस्पतिवार को प्रथम हरिद्वार कप 2025 में केएलसीए ग्राउंड पर लीग का 62वां मैच हरिद्वार क्रिकेट एकेडमी (केएलसीए) और किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें किशोरी लाल एकेडमी ने लगातार आठवीं जीत हासिल की। केएलसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 210 रन बनाए। टीम की तरफ से जोंटी राणा ने 59, अश्विनी मौर्य ने 31 और विक्की कुमार ने 30 रन बनाए। एचसीए की ओर से अजय यादव ने 4 और अभी पाल ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 35.3 ओवर में 175 रन बनाए। केएलसीए ने यह मैच 35 रन से जीत लिया। एचसीए की ओर से उदित सैनी ने 38, अजय यादव ने 34 और आयुष शुक्ला ने 31 रन बनाए। केएलसीए की ओर से से जोंटी राणा ने 4 और देवराज मलिक ने 2 विकेट लिए। मैच की अंपायरिंग विकास और शिवा ने की। रोहित सैनी की ओर से जोंटी राणा को मैन ऑफ द मैच और अजय यादव को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया। शुक्रवार वीर शौर्य क्रिकेट ग्राउंड रुड़की में एफसीसी और वीएससीए के बीच मैच खेला जाएगा।
केएलसीए ने हासिल की लगातार आठवीं जीत
RELATED ARTICLES







