बीते वर्षों में दिवाली के दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सुधार दिखा था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसके पीछे दिवाली के दिन कम आतिशबाजी होने के साथ लोगों में वायु प्रदूषण को लेकर बढ़ती जागरूकता को एक बड़ा कारण मान रहा है।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिवाली के समय 15 दिन की नियमित हवा की गुणवत्ता की निगरानी करने काम भी शुरू करता है। इसमें दिवाली का दिन भी शामिल रहता है। पीसीबी ने निगरानी वाले शहरों की संख्या भी बढ़ाई है। अगर दिवाली के दिन की बात करें तो बीते चार साल में शहरों में एक्यूआई में सुधार दिखाई दे रहा है। पीसीबी के अनुसार वर्ष-2021, 2022, 2023, 2024 में देहरादून में क्रमश- एक्यूआई 327, 247, 318 और 288 रहा है। इसी अवधि में हरिद्वार में 321, 223, 231 और 211 और हल्द्वानी में 257, 227, 223 और 192 एक्यूआई रहा है। रुद्रपुर में 236, 240, 255, 252 एक्यूआई रहा।
जानिए किन शहरों में दिखा कितना बदलाव बीते वर्षों में दिवाली पर कम आतिशबाजी से AQI में सुधार
RELATED ARTICLES