बिहार चुनाव का पहला चरण छह नवंबर को है, इसके बाद दिल्ली-मुंबई जाने वालों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ेगी। इसे देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, छपरा, सिवान और बलिया स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए हैं। इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया में यात्रियों को ठहराया जाएगा और दो-दो ट्रेनें रिजर्व रखी गई हैं।छह से 14 नवंबर के बीच सिवान और छपरा से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए अलग-अलग तिथियों में पांच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं हैं। रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर, छपरा, सिवान और बलिया स्टेशन पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी है। यहां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।वार रूम से आला अफसर स्टेशनों को लाइव देखेंगे और जिम्मेदारों को निर्देश देंगे। एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव के बाद ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। गोरखपुर, छपरा, सिवान और बलिया स्टेशन पर ट्रेनें रिजर्व रखी गईं हैं ताकि जरूरत के हिसाब से तत्काल चलाई जाएं। इसके अलावा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी
छपरा-आनंद विहार टर्मिनस आज चलेगी
05089 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल 06 नवंबर को छपरा से रात 10:00 बजे चलेगी और गोरखपुर से रात 02:25 बजे छूटकर गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद से छूटकर आनंद विहार टर्मिनस अपराह्न 3:45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05090 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा अनारक्षित स्पेशल 07 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से शाम 6:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 07:40 बजे छूटकर छपरा दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी।
आज चलेगी सीवान-कोलकाता अनारक्षित स्पेशल
05584 सीवान-कोलकाता अनारक्षित स्पेशल 06 नवंबर को सिवान से रात 9:55 बजे चलेगी और दूसरे दिन कोलकाता अपराह्न 3:00 बजे पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 05583 कोलकाता-सीवान अनारक्षित स्पेशल 07 नवंबर को कोलकाता से शाम 6:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सिवान सुबह 10:00 बजे पहुंचेगी।
छपरा-आनंद विहार स्पेशल 7 व 8 को चलेगी
05589 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल 07 एवं 08 नवंबर को छपरा से अपराह्न 3:00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से रात 9:25 बजे छूटकर दूसरे दिन आनंद विहार टर्मिनस सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05590 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा अनारक्षित स्पेशल 08 एवं 09 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान कर देर रात गोरखपुर से 02:40 बजे छूटकर छपरा सुबह 09:00 बजे पहुंचेगी।
छपरा-एलटीटी स्पेशल कल चलेगी
05587 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 07 नवंबर को छपरा से रात 10:45 बजे चलेगी और गोरखपुर से देर रात 02:25 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल 09 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से रात 10:05 बजे छूटकर छपरा 01:45 बजे पहुंचेगी।
7 व 8 को चलेगी सीवान-कोलकाता स्पेशल
05086 सीवान-कोलकाता अनारक्षित स्पेशल 07 एवं 08 नवंबर को सिवान से शाम 6:.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कोलकाता अपराह्न 3:00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, 05085 कोलकाता-सीवान अनारक्षित स्पेशल 08 एवं 09 नवंबर को कोलकाता से शाम 6:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सिवान 1:45 बजे पहुंचेगी।
छपरा-एलटीटी 8 को चलेगी
05089 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 08 नवंबर को छपरा से रात 10:45 बजे चलेगी और गोरखपुर से रात 02:25 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05090 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल 10 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2:00 बजे चलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर से रात 10:05 बजे छूटकर देर रात छपरा 01:45 बजे पहुंचेगी।







