Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डकुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने 212 रन से मैच जीता

कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने 212 रन से मैच जीता

हल्द्वानी। अंडर-16 बालक जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन एचसीसी व कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीते। प्रतियोगिता में बुधवार को तीन मैच खेले जाएंगे। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित लीग में मंगलवार को पहला मैच कमलुवागांजा स्थित मैदान में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी व एचसीसी के बीच खेला गया। एसआरएस की टीम पहले खेलते हुए 21 ओवर में 45 रन पर ढेर हो गई। एचसीसी के गेंदबाज अंकुश शर्मा ने छह विकेट झटके।

जवाब में एचसीसी ने 13 ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा मैच गौलापार के मैदान में कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी व हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। कुमाऊं एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 263 रन बनाए। इसमें यश ने 95 रन की शानदार पारी खेली। हिमालयन के गेंदबाज संदीप पंडित ने तीन और भावेश ऐरी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन एकेडमी की टीम 21 ओवर में 51 रन ही बना सकी और 212 रन से मैच हार गई।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments