नैनीताल। स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय मूल्यांकन कार्य में जुटा हुआ है। विश्वविद्यालय ने दावा किया है कि वह फरवरी के तृतीय सप्ताह तक सभी कक्षाओं के परीक्षाफल जारी कर देगा। कुलपति प्रो. डीएस रावत के कार्यभार संभालने के बाद परीक्षा, परिणाम समेत शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया है। समय पर परीक्षाफल जारी होने से प्रवेश समेत शैक्षणिक गतिविधियां समय पर हो रही हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने इस बार दिसंबर में परीक्षाएं शुरू कराईं जो 21 जनवरी तक चलीं। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि मूल्यांकन कार्य जारी है। करीब 80 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। सभी परिसरों, महाविद्यालयों से प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक मांगे जा रहे हैं। फरवरी में सभी परीक्षाफल जारी किए जाएंगे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय 15 फरवरी के बाद जारी कर देगा सभी रिजल्ट
RELATED ARTICLES







