काशीपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से 15 अक्तूबर तक सड़कों का गड्ढा मुक्त करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को काशीपुर पहुंचे एनएचएआई के ईई प्रवीण कुमार ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एई मनोज भट्ट के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। बताया कि 15 अक्तूबर से पहले महाराणा प्रताप चौक से रामनगर रोड अनन्या होटल तक की सड़क गड्ढा मुक्त करा दिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि एनएच की सड़कों के किनारे लोगों ने अस्थायी अतिक्रमण कर रखा है जिन्हें पूर्व में नोटिस भी दिए गए हैं। अब फिर से सड़क के दोनों साइड को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। यदि इसके बाद भी किसी ने कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
15 से पहले गड्ढा मुक्त होगी रामनगर रोड
RELATED ARTICLES