Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डशिक्षक भर्ती निदेशालय ने चयन के बाद अभ्यर्थियों के रोके गए नियुक्ति...

शिक्षक भर्ती निदेशालय ने चयन के बाद अभ्यर्थियों के रोके गए नियुक्ति पत्र संबंध में मांगी रिपोर्ट

शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती में शामिल उन अभ्यर्थियों की रिपोर्ट तलब की है। जिनके चयन के बाद नियुक्ति पत्र रोके गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक आरएल आर्य के मुताबिक हर मामले को देखने के बाद प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा।प्रदेश में इन दिनों सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 2906 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षक भर्ती को लेकर तीन चरणों में काउंसलिंग हो चुकी है। जिसके बाद विभाग की ओर से विभिन्न जिलों में कुछ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

कुछ को विद्यालय भी आवंटित कर दिए गए लेकिन विभाग ने विभिन्न कारण बताते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिए।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कुछ प्रकरणों में अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ दिया जाए या नहीं इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, शैक्षिक प्रमाण पत्रों से संबंधित कुछ अन्य मामले हैं। अपर शिक्षा निदेशक के मुताबिक सभी 13 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।

शिक्षक भर्ती के लिए होगी चौथी काउंसलिंग
प्रदेश में 2906 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती में पहली और दूसरी काउंसलिंग के बाद 1339 पद बचे थे। 27 सितंबर 2024 को तीसरी काउंसलिंग में 686 अभ्यर्थी पहुंचे। तीसरी काउंसलिंग के बाद भी भर्ती के कुछ पद शेष हैं। शेष पदों के लिए विभाग की ओर से एक अन्य काउंसलिंग कराई जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments