Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधपत्थरबाजी के बाद पुलिस ने फटकारी लाठियां कई वाहनों को पहुंचा नुकसान...

पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने फटकारी लाठियां कई वाहनों को पहुंचा नुकसान देहरादून रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों में बवाल

देहरादून (उत्तराखंड)। गुरुवार रात को रेलवे स्टेशन में दो समुदाय में जमकर विवाद होने के बाद जमकर पथराव हुआ। साथ ही कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों और अन्य सामान में तोड़फोड़ भी की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला ज्यादा बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को हटाया। स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद मौके पर खुद एसएसपी अजय सिंह ने मोर्चा संभाला। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो प्राप्त किए जा रहे हैं।

दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल। गुरुवार रात देहरादून रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा युवक और किशोरी संदिग्ध प्रतीक होने पर उनसे पूछताछ की गई। युवक व किशोरी द्वारा सही से जवाब न देने के कारण दोनों को आरपीएफ कार्यालय में बैठाया गया। लड़की के घर वालों से संपर्क करने पर पता चला की लड़की अपने घर से एक दिन पहले बिना बताए देहरादून आई है। जिसकी गुमशुदगी बदायूं थाने में दर्ज है। सूचना मिलने पर लड़की के परिजन और यूपी पुलिस रात को ही देहरादून के लिए निकली।

पुलिस ने भांजी लाठियां। घटना अलग-अलग समुदाय से संबंधित होने के कारण कुछ व्यक्तियों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों के लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। पुलिस को स्थिति को काबू करने को अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा। इस दौरान कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस बल मौके पहुंच कर दोनों पक्षों में बीच-बचाव कराने में लगा रहा। पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति को नियंत्रित किया। एसएसपी अजय सिंह देहरादून खुद पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।

जानिए क्या बोली पुलिस। मामले पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि रेलवे स्टेशन देहरादून में गैर प्रांत की नाबालिग के प्रकरण में विभिन्न समुदाय द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई। इस मामले में कोतवाली नगर देहरादून में संगीन धाराओं के साथ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज व वीडियो प्राप्त किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments