भीमताल/पतलोट (नैनीताल)। ओखलकांडा की 75 ग्राम पंचायतों में नेटवर्क सुविधा ठीक नहीं होने से लोग परेशान हैं। ग्राम पंचायतों में सरकारी काम भी प्रभावित हो रहे हैं। गौनियारों, ल्वाड़-डोबा, हरीशताल, ककोड़, पटरानी, कौंता, सुवाकोट, पोखरी, अमजड़, मीडार, अधौड़ा, कुंडल, डालकन्या, मरेला, भद्रकोट समेत अन्य ग्राम पंचायतों में नेटवर्क नहीं आने से ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने 15 दिन में समस्या हल नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने भी नेटवर्क की समस्या हल कराने को कहा है। इस दौरान कुंदन नयाल आदि मौजूद रहे।विकासखंड ओखलकांडा में नेटवर्क समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार को ओखलकांडा के ब्लॉक प्रमुख केडी रुवाली के नेतृत्व में बीएसएनएल महाप्रबंधक को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
ओखलकांडा के कई गांवों में नेवटर्क न होने से ग्रामीण परेशान
RELATED ARTICLES







