नैनीताल। सांस्कृतिक विविधिताओं को समेटे 123वां नंदा देवी महोत्सव बृहस्पतिवार से नैनीताल में शुरू होगा। समिति का दावा है कि महोत्सव के अंतिम दिन शोभायात्रा अन्य वर्षों से भव्य होगी। इसमें पिथौरागढ़ के दल की ओर से विभिन्न स्थानों पर लखिया भूत का मंचन किया जाएगा। कलाकार और छोलिया दल नौ दिनों तक लोक संस्कृति को जीवंत करेंगे।आयोजक संस्था राम सेवक सभा पदाधिकारियों की ओर से मंगलवार को हुई पत्रकार वार्ता में महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि 28 अगस्त को सांसद, विधायक व अधिकारियों की मौजूदगी में महोत्सव का शुभारंभ होगा। उसी रोज दल कदली वृक्ष लाने चोपड़ा गांव जाएगा।
29 अगस्त को शोभायात्रा के साथ कदली वृक्ष नगर में पहुंचेगा। 30 अगस्त को विधिवत मूर्ति निर्माण के बाद 31 अगस्त को ब्रह्ममुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा होगी। धार्मिक आयोजन के साथ ही एक सितंबर से चार सितंबर तक प्रतिदिन शाम 6:30 बजे से राम सेवक सभा प्रांगण व तल्लीताल डांठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यहां सभा के अध्यक्ष मनोज साह, घनश्याम लाल साह, मुकेश जोशी मंटू, गिरीश जोशी, विमल चौधरी, मुकुल जोशी आदि रहे।