नैनीताल। मल्लीताल निवासी अमित लाल शाह ने कोतवाली में अब्दुल अलीम खान के खिलाफ उनके पते पर फर्जी आधार कार्ड बनवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आधार कार्ड रद्द करने के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी है।14 मई 2025 को मल्लीताल निवासी अमित लाल शाह ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी। कहा कि उनके पैतृक आवास के पते पर किसी अज्ञात व्यक्ति का आधार कार्ड बना हुआ है जबकि संबंधित व्यक्ति व उसके परिजनों से उनका कोई संबंध नहीं है। न ही कभी उन्हें किराये पर मकान दिया गया।
पुलिस की जांच में अब्दुल अलीम खान का आधार कार्ड संदिग्ध पाया गया। इसमें शिकायतकर्ता के पते का उपयोग किया गया था। प्रारंभिक छानबीन में यह भी सामने आया कि वर्ष 2015 से अब तक अब्दुल अलीम खान व उसके परिजनों ने फर्जी पते का उपयोग करते हुए कई आधार कार्ड बनवाए और इन दस्तावेजों का प्रयोग कर विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में किया गया। सोमवार को अब्दुल अलीम खान के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने एसआई दीपक कार्की को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विवेचना के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित विभाग को आधार कार्ड रद्द करने के लिए सूचित कर दिया गया है।