डेंगू ना पनपे इसके लिए नगर निगम की टीमें फागिंग अभियान से लेकर एंटी लार्वा का छिड़काव करा रही हैं। इसके अलावा आशा भी घर-घर जाकर मच्छर पनपने की जगहों को नष्ट कर रही हैं। इसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। शुक्रवार को निगम की टीम ने ऐसी ही एक लापरवाह सोसायटी पर कार्रवाई करते हुए 60 हजार रुपये का चालान कर दिया।मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने कहा कि शुक्रवार को शहर में कई आवासीय सोसायटी एवं घरों में लार्वा एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
इसी दौरान एक सोसायटी में गंदगी मिली। इसके अलावा मच्छरों के पैदा होने के स्रोत मिले। निगम की टीम ने गंदगी मिलने पर सोसायटी का 10 हजार और लार्वा मिलने पर 50 हजार रुपये का चालान किया। टीम ने वहां फॉगिंग और दवाई का छिड़काव भी कराया। इसके अलावा टीम ने अजबपुर खुर्द, अजबपुर कलां, धरमपुर, जीएमएस रोड, पटेल नगर, यमुना कॉलोनी, कारगी, सहस्रधारा रोड, राजपुर रोड, चकराता रोड, सचिवालय, मेहूंवाला एवं मोथरोवाला में फाॅगिंग एवं लार्वा साइडर का छिड़काव कराया।