हल्द्वानी। विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड लेखपाल संघ का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। तहसील परिसर में आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने राजस्व उपनिरीक्षकों की समस्याओं को हल कराने की मांग की। कहा कि बार बार मांग के बाद भी राजस्व उपनिरीक्षकों को मानव और तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसके चलते उन्हें कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक सीमित संसाधनों में काम करने को मजबूर हैं। शीघ्र मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। धरनास्थल पर हुई सभा को उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रांतीय महामंत्री तारा चंद्र घिल्डियाल, जिलाध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, आशुतोष चंद्र, मनोज रावत, अरुण, संजय, डीएस पंचपाल, सुनीता, दीक्षा मेहता, रंजना आर्या, गोपाल भट्ट आदि ने संबोधित किया।