Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्ड30 लाख से होगी लाइब्रेरी की मरम्मत

30 लाख से होगी लाइब्रेरी की मरम्मत

नैनीताल। मॉलरोड पर नैनीझील के पास दुर्गा साह पुस्तकालय की मरम्मत के लिए नगर पालिका ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पालिका की ओर से 30 लाख का प्रस्ताव बनाया गया है। शहर के पूर्व छात्र और निजी संस्था से जुड़े लोग भी इस कार्य में मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एडीबी की ओर से करीब डेढ़ वर्ष पहले डेढ़ करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार के बाद भी लाइब्रेरी भवन संवेदनशील हो गया है। लाइब्रेरियन शिवराज नेगी की विभागीय रिपोर्ट के आधार पर पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने निजी स्तर से मरम्मत के लिए पहल की। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि कम समय में भवन के संवेदनशील होने को लेकर शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा। इसके साथ ही पालिका शहर की धरोहर को बचाने के लिए भी प्रयासरत है। पालिका ने अभियंताओं के माध्यम से इसका स्टीमेट तैयार किया है। इस कार्य में तुन की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस संबंध में उनकी शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के पूर्व छात्र और अच्छे पदों पर रहे लोगों से वार्ता चल रही है। सब ठीक रहा तो सितंबर तक कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments