Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डयात्री और कांवड़ियों के वाहनों की लगी लाइन उत्तरकाशी में मलबा आने...

यात्री और कांवड़ियों के वाहनों की लगी लाइन उत्तरकाशी में मलबा आने से गंगोत्री हाईवे बंद

उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर विशनपुर के पास मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया। बीआरओ यातायात खोलने में जुटा हुआ है. हाईवे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने यातायात भटवाड़ी और जिला मुख्यालय में रोक दिया है. वहीं, जिला मुख्यालय में भी कांवड़ियों को रोका जा रहा है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मलबा ज्यादा आने के कारण हाईवे खोलने में परेशानी हो रही है। रविवार सुबह विशनपुर के पास अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया। जहां हाईवे के दोनों ओर तीर्थयात्रियों और कांवड़ियों के वाहन की कतारें लग गई. वहीं, पुलिस ने तीर्थयात्रियों के वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है। इस बीच भी कई कांवड़ियों ने मलबे के ऊपर से जबरन आवाजाही करते नजर आए। उसके बाद पुलिस ने सभी कांवड़ियों को दोनों ओर रोक दिया।

विशनपुर से ओंगी और दूसरी ओर नलूणा तक सैकड़ों यात्रियों व कांवड़िए हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौके पर पहुंची विकासखंड प्रमुख विनीता रावत ने यात्रियों से उन्होंने उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि बरसात में हर दिन नए भूस्खलन जोन सक्रिय हो रहे हैं। जो कि कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। इसलिए बीआरओ को बरसात से पहले भूवैज्ञानिक और तकनीकी सर्वे कर इन डेंजर जोन को चिन्हित कर प्रशासन के साथ योजना बनानी चाहिए। क्या बोले आपदा प्रबंधन अधिकारी? उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सुबह विशनपुर के पास गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से बोल्डर गिर थे। लेकिन बीआरओ हाईवे खोलने का प्रयास कर रहा है। मौके पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान समेत अन्य विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments