अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के आरतोला-कोटुली जंगल में बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान लाइनमैन पूरन सिंह बिष्ट की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।सोमवार को बर्फबारी में पेड़ की टहनियां टूटने से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इन लाइनों को ठीक किया जा रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आने से पूरन सिंह बिष्ट बेहोश हो गए। यूपीसीएल के जेई प्रमोद गुरुरानी और अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के आवास पहुंच गए। यूपीसीएल के अधिकारी, ठेकेदार और काना के ग्राम प्रधान दान सिंह सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में जागेश्वर श्मशान घाट में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि बर्फबारी के दौरान लाइन से पेड़-टहनियां हटाते समय करंट लगने से हादसा हुआ। मामले की जांच की जाएगी।
तीन दिन बाद बिजली आपूर्ति बहाल
जागेश्वर क्षेत्र में 23 जनवरी को अपराह्न 3:30 बजे से तूफान और भारी बर्फबारी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। 26 जनवरी की शाम 6:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने से लोगों को राहत मिली। तीन दिनों तक जागेश्वर धाम सहित पूरे धौलादेवी ब्लॉक में बिजली गुल रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। कई स्थानों पर तार टूटने और लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी।







