बिजली निगम का एक लाइनमैन रविवार की सुबह फाल्ट ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। मौजूद साथ के साथियों ने आनन-फानन में घायल लाइनमैन को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बिजली के खंभे से सीधे नीचे जमीन पर गिरने की वजह से सिर में गंभीर चोट लग गई है। धर्मशाला बाजर उपकेंद्र के सुमेर सागर पर बिजली फाल्ट ठीक करने के लिए लाइनमैन पहुंचे थे। फाल्ट वाले खंभे पर चढ़कर तार के जंपर को ठीक करने का काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक करंट वाले केबल के संपर्क में आ गए। बताया जा रहा है कि खंभे पर दो फीडर से केबल जा रहा था।
एक केबल पर शटडाउन लिया था, जबकि दूसरे का शटडाउन नहीं लिया था। इसी बीच फाल्ट ठीक करने के दौरान दूसरे फीडर के केबल के संपर्क में आ गया, इससे झटके में करंट लग गया और केबल पर ही चिपक गया। मौजूद दूसरे लाइनमैन ने तत्काल केबल के शटडाउनल को लेकर सीढ़ी पर चढ़कर लाइनमैन को चिपके केबल से दूर किया। इस दौरान लाइनमैन केबल से नीचे जमीन पर आ गिरा। टाउनहाल बिजली घर के एक्सईएन आशीष चौहान ने बताया कि आरडीएसएस को लेकर एबीसी केवल बदलने का कार्य चल रहा था। शटडाउन दिया गया था। खंभे पर दो फीडर की बिजली आपूर्ति जाती है। जांच करवाया जाएगा कि आखिर कैसे केबल के संपर्क में आया और करंट लगा।